कान्हा नेशनल पार्क में बरसाती नदी की रेत से मिला कंकाल, महिला होने की आशंका
मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला ज़िले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क के जंगल क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बरसाती नदी के सूखे रेत क्षेत्र में दबा हुआ कंकाल बरामद किया गया। कंकाल का कुछ हिस्सा रेत के बीच दिखाई देने पर ग्रामीण स्तब्ध रह गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही खटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेत में दबे कंकाल को बाहर निकलवाया। इसके बाद आवश्यक पंचनामा कार्रवाई करते हुए कंकाल को शासकीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, जिस स्थान पर कंकाल मिला है वहां बारिश के दिनों में नदी में पानी भरा रहता है, लेकिन फिलहाल पानी उतर जाने के कारण रेत का क्षेत्र खुला हुआ था।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया कंकाल किसी महिला का प्रतीत हो रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंकाल को पोस्टमार्टम एवं फॉरेंसिक जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कंकाल किसका है और मौत किन परिस्थितियों में हुई।
इधर, कंकाल मिलने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के कई लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ स्थानीय लोगों ने कंकाल को अपने लापता परिजनों का होने की आशंका भी जताई है। पुलिस का कहना है कि डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कंकाल की पहचान की पुष्टि हो सकेगी।