आबकारी विभाग मण्डला की अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही
रेवांचल टाइम्स मंडला दिनांक 07/01/2026 को कलेक्टर सोमेश मिश्रा मण्डला के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में मण्डला से लगे महाराजपुर क्षेत्र में मड़ईजर ग्राम में दबिश कि कार्यवाहि की गई जिसमें मदिरा का अवैध रूप से निर्माण करने वाले अड्डो पर की गई कार्यवाही में अलग अलग अड्डो से से कुल 180 डब्बे महुआ लाहन के बरामद किए गए।प्रत्येक डब्बा में लगभग 10किलो महुआ लाहन भरा पाया।इस तरह लगभग 1800 किलो महुआ लाहन को नष्ट घटनास्थल पर किया गया।एवं अड्डो पर चढ़ी भट्टी पाई गई जिसे नष्ट किया।मदिरा निर्माण करने वाले अड्डो से कुल 110 लीटर कच्ची मदिरा बरामद की गई ।जप्त मदिरा और लाहन की कुल अनुमानित कीमत 1,96,500-/है।आबकारी बल को देखकर आरोपी भाग गए।अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया।उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक शैली सैयाम,सर्वेश नागवंशी,सचिन मंडलोई,मुख्य आरक्षक हरे सिंह,दुर्जन कुलेश,भानु पुसाम,आरक्षक रघुनाथ उइके,विजय कमलेश,नेतराम ककोटिया,सत्यपाल मरावी,शकुंतला सैयाम उपस्थित रहे।