प्रभावी नेतृत्व से सशक्त होंगी सहकारी समितियाँ तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा में प्रबंधकों की कार्यक्षमता बढ़ाने और उनमें नेतृत्व गुणों के विकास हेतु आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित, भोपाल के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘प्रभावी नेतृत्व विकास’ रहा।
जिम्मेदारियों का बोध और जिज्ञासाओं का समाधान
5 जनवरी से स्थानीय बैंक सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान जिले की विभिन्न प्राथमिक सहकारी समितियों से आए समिति प्रबंधकों को उनके पद के दायित्वों के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक एवं पूर्व संयुक्त पंजीयक कुमार जोशी ने प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक कुशल प्रबंधक वही है जो चुनौतियों के बीच टीम का बेहतर नेतृत्व कर सके।
कार्यक्रम समन्वयक पी.के. परिहार ने बैंकिंग संचालन और समिति प्रबंधन की बारीकियों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान प्रबंधकों की व्यावहारिक समस्याओं और विभागीय जिज्ञासाओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
कुशल संपादन पर जोर
समापन सत्र में प्रशिक्षुओं को सिखाया गया कि किस प्रकार आधुनिक बैंकिंग और सहकारी नियमों का पालन करते हुए समितियों का संपादन किया जाए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समितियों में पारदर्शिता लाना और किसानों व सदस्यों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करना है।
मुख्य बिंदु
अवधि: तीन दिवसीय (5 जनवरी से प्रारंभ)।
विषय प्रभावी नेतृत्व विकास।
सहभागी जिले की विभिन्न सहकारी समितियों के प्रबंधक।
प्रशिक्षक कुमार जोशी (पूर्व संयुक्त पंजीयक) एवं पी.के. परिहार।