भारतीय पत्रकार संघ (JIA) में नई जिम्मेदारी: जितेन्द्र अलबेला बने जबलपुर संभाग अध्यक्ष

35

 

रेवांचल टाइम्स​छिंदवाड़ा|भारतीय पत्रकार संघ (JIA) ने संगठन की मजबूती और विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र अलबेला को जबलपुर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस घोषणा के बाद से ही समूचे संभाग और पत्रकार जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।
*​वरिष्ठता और अनुभव को मिला सम्मान*
​जितेन्द्र अलबेला की नियुक्ति उनके लंबे अनुभव, निष्पक्ष पत्रकारिता और संगठन के प्रति अटूट समर्पण को देखते हुए की गई है। पत्रकार साथियों का मानना है कि उनके नेतृत्व में जबलपुर संभाग के पत्रकारों के हितों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
*​शुभकामनाओं का लगा तांता*
​इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ (छिंदवाड़ा) के जिलाध्यक्ष मनोज सोनी सहित पूरी जिला कार्यकारिणी ने हर्ष व्यक्त किया है। इसके साथ ही:
​प्रेस क्लब छिंदवाड़ा
​प्रेस एसोसिएशन
​महाकौशल संपादक संघ
​विभिन्न मीडिया संगठनों, बैतूल, मंडला, बालाघाट, सिवनी,जबलपुर
​के सदस्यों ने सामूहिक रूप से अलबेला को बधाई दी। सभी का एकमत होकर कहना है कि अलबेला का नेतृत्व पत्रकारिता की गरिमा को और ऊंचा ले जाएगा।
​”जितेन्द्र अलबेला का अनुभव और समर्पण निश्चित रूप से संभाग के हर पत्रकार की आवाज को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुँचाने का काम करेगा।” मनोज सोनी, जिलाध्यक्ष (श्रमजीवी पत्रकार संघ)
*​’हम सब एक हैं और पत्रकार हैं’ – जितेन्द्र अलबेला*
​अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष जितेन्द्र अलबेला ने कहा:
​”यह संगठन भारत के हर उस पत्रकार का है जो सच्चाई के लिए लड़ता है। भारतीय पत्रकार संघ सदैव पत्रकार बंधुओं के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है। हम सब एक हैं और हमारा उद्देश्य पत्रकारिता की एकजुटता को बनाए रखना है।”
*​भविष्य की राह*
वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकारों ने आशा व्यक्त की है कि अलबेला के कुशल मार्गदर्शन में संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.