155 मीटर CC रोड निर्माण में भारी अनियमितता के आरोप, गुणवत्ता पर उठे सवाल — ग्रामीणों ने की जांच की मांग भ्रष्टाचार चरम में

दैनिक रेवांचल टाईम्स – सिवनी, जिला सिवनी के जनपद पंचायत केवलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत तिंदुआ में सरपँच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री को चौकडी तो धमाल मचा हुई है और जनता के लिए प्रस्तावित 155 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य को लेकर गंभीर आरोप लागये जा रहें जहाँ निर्माण कार्य मे मनमानी करते हुए और नियमों को ताक में रख जिम्मेदारो पर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। स्थल पर मौजूद सामग्री और कार्य की स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोड निर्माण में घटिया गिट्टी, सीमित सीमेंट उपयोग, तथा समुचित लेवलिंग और क्योरिंग नहीं की जा रही है। तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई देता है कि कहीं-कहीं बिना उचित बेस तैयार किए ही कंक्रीट बिछाया गया, वहीं किनारों पर पानी निकासी की व्यवस्था भी नजर नहीं आती। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि निर्माण स्थल पर तकनीकी निगरानी का अभाव है और कार्य की माप-पुस्तिका (एमबी) व अनुमोदित एस्टीमेट के अनुरूप काम नहीं हो रहा। इससे शासन की राशि के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई, तो यह सड़क कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त हो सकती है।स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत तिंदुआ में चल रहे इस सीसी रोड निर्माण की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए, संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर गुणवत्ता परीक्षण कराया जाए तथा दोष पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने यह भी आग्रह किया है कि कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार दोबारा सही ढंग से कराया जाए, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी न हो। अब देखना यह है कि जनपद पंचायत केवलारी और जिला प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेकर जांच व आवश्यक कदम उठाता है।
वही जब इस संबंध में जब ग्राम पंचायत तिंदुआ के सचिव राजकुमार वरकड़े से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “मुझे किसी भी कार्य की जानकारी नहीं है”। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सवाल पूछे जाने पर सचिव बिना जवाब दिए मौके से बचते हुए निकल गए, जिससे निर्माण कार्य की पारदर्शिता और निगरानी पर और भी सवाल खड़े हो गए हैं।