सहकार भारती का स्थापना दिवस हुआ संपन्न

स्थानीय खाना खजाना रेस्टोरेंट में सहकार भारती का स्थापना दिवस हुआ संपन्न

13

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला जिला इकाई  सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी और समाजसेवियों की सहभागिता में उपरोक्त आयोजन विधिवत संपन्न हुआ। सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार और भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, तिलकवंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । मंच में अतिथियों का स्वागत के उपरांत संरक्षक बी. के. राय ने सहकार भारती के उद्देश्य अब तक के कार्यों और संस्थापक लक्ष्मणराव ईनामदार के जीवन पर प्रेरक उद्बोधन दिया।

सुनील जैन कोषाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सहकारिता से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन से निवेदन किया और कहा कि, यदि हम इस संगठन में माध्यम से उनकी समस्याओं के निराकरण में अपना योगदान  देते हैं तो उनका जुड़ाव और बढ़ेगा ।

 

महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सुषमा मिश्रा ने महिला समूह से जुड़ी हजारों महिलाओं को  सहकार भारती से जोड़े जाने की बात कर संगठन को और मजबूत किए जाने का आश्वासन दिया । सबके समक्ष हर समय संगठन को कंधे से कंधे मिलाकर चलने पर बल दिया।

 

वरिष्ठ मार्गदर्शक और सहयोगी पूरण ठाकुर ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सहकारिता के क्षेत्र में असीमित संभावनाओं को सहकारिता मंत्रालय के कार्यों पर जानकारी दी । साथ ही उन्होंने कहा एक दूजे को सहयोग से सहकार संभव है। और सहकार का उद्भव संस्कार से ही है ।

 

मंडला में आगामी 18 जनवरी को होने वाले “हिंदू सम्मेलन” के जिला संयोजक सुधीर कांसकार ने सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम में उन्होंने “हिन्दू सम्मेलन” में सपरिवार सहभागिता का निवेदन किया । सबको आमंत्रण पत्रक वितरित किया और कहा अपनी-अपनी बस्ती में आयोजित प्रभात रैली, बस्ती सम्मेलन में पहले योगदान दें क्योंकि, बस्ती सम्मेलन के आयोजन की सफलता से ही 18 जनवरी जिले का आयोजन हिंदू सम्मेलन सफल होगा। उन्होंने पंच परिवर्तन पर बात कर अमल करने पर बल दिया।

 

वही जिला अध्यक्ष रंजीत कछवाहा ने आगामी आयोजन गतिविधियों पर चर्चा करते हुए पैक्स सम्मेलन और अभ्यास वर्ग पर जानकारी दी।  कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन  भी जिलाध्यक्ष रंजीत कछवाहा ने किया। कार्यक्रम में अंत में स्वल्पाहार करते हुए क्षेत्रीय स्तर पर भी छोटी छोटी बैठकों का आयोजन किया जावे। छोटी छोटी बैठकों के बड़े   महत्व और परिणाम मिलने की बात की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.