शासकीय महाविद्यालय बजाग में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न, युवा प्रतिभाएँ हुई सम्मानित…

32

दैनिक रेवांचल टाइम्स ,बजाग/ सुदूर बैगाचक वनांचल क्षेत्र में स्थित व संचालित उच्च शैक्षणिक संस्थान ‘ शासकीय महाविद्यालय’ बजाग में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

शुभारंभ अवसर पर समारोह के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य, आमंत्रित प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती जी, स्वामी विवेकानन्द जी, एवं भगवान बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प माला अर्पित किया गया तथा महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा भारतीय विधि-विधान और परंपरानुसार सरस्वती वंदना का सस्वर वाचन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का स्वागत – सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि ज्योति प्रकाश धुर्वे जिला पंचायत सदस्य, विशेष अतिथि स्नेहलता ठाकुर, वैभव चौरसिया जनभागीदारी अध्यक्ष नीरज मुझवार.की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य; विद्यार्थियों के जीवन में प्रतियोगिता व प्रतिस्पर्धा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित करना, विद्यार्थियों में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को प्रबल बनाना तथा राष्ट्र निर्माण में भारत के महापुरुषों के जीवन मूल्यों और उनके योगदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह के अगले क्रम अतिथि उद्बोधन में उपस्थित मंचासीन माननीय जिला पंचायत सदस्य, ने राष्ट्रीय युवा दिवस बधाइयाँ और मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों को सम्बोधित कर अपने उद्बोधन कहा कि, ” इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को सशक्त बनाती हैं और उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के साथ – साथ विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करती हैं। आज विश्व प्रणेता व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के दिन महाविद्यालय द्वारा किया गया यह आयोजन न केवल प्रेरणादायी है, बल्कि महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले बजाग के सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक पहल भी है। जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय ज्ञान प्रकाश को विश्व पटल पर फैलाया और युवाओं में राष्ट्र समर्पण तथा जीने की नई राह दिखाई थी उनका अनुशरण करने की जरुरत हैं l स्वामी विवेकानंद जी का जीवन दर्शन ही सबके लिए सीख का माध्यम हैं l उन्होंने हमेशा युवाओं को अपने जीवन का उद्देश्य समझने, आत्म-ज्ञान प्राप्त करने और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। स्वामी जी के अनुसार, युवा शक्ति वह आधार है, जो समाज में बदलाव ला सकती है। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों से सभी युवा परिचित हों एवं उन्हें अपने जीवन में लागू करें। विवेकानंद जी ने लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया, आपकी ऊर्जा अच्छे विचारों की क्रांति में लगनी चाहिए l”
इसी तरह भारतीय धरा पर और भी अनेकों महापुरुषों ने राष्ट्र निर्माण और मानव अस्तित्व के संरक्षण में अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभाई हैं जिसमें जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी का नाम अग्रणी हैं जिन्होंने जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। अल्प आयु में ही उन्होंने ब्रिटिश शासन की दमनकारी नीति को चुनौती दी और समाज को जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। हम सबको इनके संघर्ष और जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए l आप सभी को उच्च प्रतिभा और सम्मान के लिए हार्दिक बधाई तथा उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित करती हूँ l” मुख्य अथिति के उद्बोधन के पश्चात् अध्यक्षीय उद्बोधन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार कुशवाह ने
सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि, ” भारत वास्तव में महापुरुषों की भूमि है त्याग, ज्ञान और योगदान से समृद्ध है, स्वामी विवेकानंद और हमारे भगवान बिरसा मुंडा जी जिन्होंने देश को एकता, विविधता, और आध्यात्मिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ाया और जिनकी शिक्षाएं आज भी विश्वभर के लोगों को प्रेरित करती हैं। ये महापुरुष न केवल अपने कार्यों से, बल्कि अपने सादा जीवन और राष्ट्र-निष्ठा से भी एक अमूल्य विरासत छोड़ गए हैं, जो भारत की संस्कृति और पहचान का आधार है। सभी विद्यार्थियों को इनके बारे में पढ़ना चाहिए l ”
स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों से सभी युवा परिचित हों एवं उन्हें अपने जीवन में लागू करें। विवेकानंद जी ने लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया,
आपकी ऊर्जा अच्छे विचारों की क्रांति में लगनी चाहिए l”कार्यक्रम के अगले क्रम में महाविद्यालय के प्रतिभावान विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य और आमंत्रित मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि तथा उपस्थित समस्त अतिथियों के हस्ते विभिन्न पुरस्कारों (शील्ड व प्रमाणपत्र) से सम्मानित किया गया जिसमें क्रमशः कक्षा बीए प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा प्रेमलता रैदास, द्वितीय प्राप्त छात्रा रेशमी खैरवार, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा आसमी धुर्वे, कक्षा बीए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा महिमा साहू, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र राजेन्द्र कुमार सोनवानी, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा जमनी, तथा कक्षा बीए तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा सृष्टि साहू , द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रा स्वेता मरावी, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा मंदाकिनी परस्ते एवं कक्षा बीए चतुर्थ वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र महेन्द्र कुमार, द्वितीय प्राप्त छात्र अमिता ठंडिया व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा मोना कुलदीप को अपनी कक्षा की मुख्य परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर छात्रा सृष्टि साहू को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम का मंच- संचालन प्रतिमा झरिया एवं. सोनिका साहू छात्राओं द्वारा किया गया l तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दुर्गाप्रसाद गुप्ता ने उक्त आयोजन के विषय में सारगर्भित पक्ष रखते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने अपनी बातें रखी l तत्पश्चात अंत में महाविद्यालय के लाइब्रेरियन श्री सतीश कुमार वर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित कर कहा कि ; भारत का हर युवा विकसित भारत की नींव हैं l शासन की महत्वकांक्षा अनुसार हम प्राचार्य के मार्गदर्शन व नेतृत्व में विद्यार्थियों में नवाचार और कौशल को विकसित करने पर जोर दे रहे है, ताकि भारत एक विकसित देश बन सके यह कार्यक्रम विधार्थियो को सीखने और प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित हुआ आगे भी होंगे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने युवा दिवस का दिन एक अवसर हैं ” कहकर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय समस्त अतिथिगणों और समस्त छात्र – छात्राओं, प्राध्यापकों, अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया l इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में.डॉ नंदनी साहू, संजू सिंह परस्ते, अमित श्याम , सत्यम आर्मों आदि समस्त अधिकारी – कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका व भागीदारी रही साथ ही अधिकाधिक छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रही l ज्ञातव्य हों की क्षेत्र में इस तरह का यह प्रथम आयोजन हैं जिससे विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ – साथ आत्मनिर्भर व राष्ट्र समर्पित नागरिक बनने हेतु जागरूक और प्रोत्साहित किया गया हैं l

Leave A Reply

Your email address will not be published.