जुन्नारदेव में ‘लावारिस मिठाई’ बनी काल: 24 घंटे में दूसरी मौत से मचा हड़कंप

34

 

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा|जुन्नारदेव के तामिया मार्ग पर मिली लावारिस मिठाई ने एक और हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन ली हैं। जिला अस्पताल में भर्ती 75 वर्षीय बुजुर्ग सुंदरलाल कथूरिया ने दम तोड़ दिया। इस ‘जहरीली’ मिठाई ने अब तक दो जिंदगियां लील ली हैं।
​घटनाक्रम पर एक नज़र
​पहली मौत पीएचई विभाग के चौकीदार दसरू यदुवंशी की पहले ही मौत हो चुकी है।
​ताजा स्थिति सुंदरलाल कथूरिया की मौत के बाद अब 3 अन्य लोगों का इलाज जारी है।
​पुलिस एक्शन टीआई राकेश सिंह बघेल ने मर्ग कायम कर जांच तेज कर दी है।
*​बड़ी पहेली*
आखिर सड़क किनारे मिठाई किसने और क्यों रखी? क्या यह कोई गहरी साजिश है या लापरवाही? खाद्य विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.