गायत्री परिवार का सेमिनार तथा सम्मान समारोह

रेवाँचल टाईम्स – राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में गायत्री शक्तिपीठ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। युवा चेतना जागरण के लिए मुख्य अतिथि डॉ. पर्व परमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए श्रीराम तथा स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्राप्त प्रेरणाओं, शिक्षाओं और जीवन जीने के उत्तम तरीकों पर विस्तृत विवेचन प्रस्तुत किया। रवि दर्शन चौकसे द्वारा गायत्री परिवार के सप्त आंदोलनों की जानकारी दी गई। समारोह में राष्ट्रीय 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सहयोग करने वाले विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स विकास खंडेलवाल, अंकिता गिनारा, अंजू सोनी,वंदना पटेल, प्रिया जैन,राहुल तिवारी, नवीन जेठानी, पंकज खरे, प्रसन्न आदि का सम्मान किया गया। मंच संचालन स्नेहलता साबरे और परनिका आर्य तथा आभार प्रदर्शन सुनील मालवीय ने किया। गायत्री परिवार के गीता डोंगरे, रमेश पटेल, मोहन चक्रवैश्य, शंकर कनोजिया, दीप्ति मिश्रा, ममता चौरे, शारदा राय, प्रमोद राय , कमल राय, शरद वर्मा,कल्पना, मेघा, दीपेश, उमेश, वेदांत, आदित्य, प्रथम, छोटेलाल, प्रियांश, परी आदि का सराहनीय योगदान रहा।