मंडला में 17 को विशाल वाहन रैली, 18 को कुंभ स्थल में हिंदू सम्मेलन
रेवांचल टाइम्स मंडला नगर में 17 जनवरी को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में दोपहर 1 बजे अष्ट विनायक लॉन, डिंडोरी नाका से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई माहिष्मति घाट पहुंचेगी, जहां भारत माता की आरती के साथ रैली का समापन होगा।
आयोजन समिति के संयोजक सुधीर कांसकार ने बताया कि इसके अगले दिन 18 जनवरी को नगर के कुंभ स्थल में विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना और स्थानीय स्तर पर नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इसके तहत प्रत्येक खंड एवं बस्ती स्तर पर हिंदू सम्मेलन समितियों के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि लव जिहाद, मतांतरण सहित अन्य सामाजिक समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मूल भाव हिंदू समाज को एक मंच पर लाना, सामाजिक समरसता को मजबूत करना और राष्ट्रहित में जिम्मेदार समाज का निर्माण करना है, जिससे समाज के सभी वर्गों को जोड़कर व्यापक एकता स्थापित की जा सके।संयोजक सुधीर कांसकार ने समाज के सभी वर्गों से 17 जनवरी की वाहन रैली तथा 18 जनवरी को कुंभ स्थल में आयोजित हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है।
प्रचार टोली
हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति