नर्मदा को संरक्षित करने जन संपर्क अभियान चौथे दिन भी जारी
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में परमाणु परियोजना से नर्मदा को संरक्षित करने मंडला के आदिवासी महिला – पुरुष आज अवधपुरी, नर्मदा नगर,पोलीपाथर में जन संपर्क अभियान चौथे दिन जारी रखा। उन्होंने पर्चे बांटे और स्थानीय निवासियों से संवाद किया। इसके बाद लाल कुआं के पास नुक्कड़ सभा करके अपनी बात रखी। जबलपुर में इस अभियान को सक्रिय सहयोग करने वाले विवेक अवस्थी और उनकी टीम जन संपर्क अभियान में नर्मदा मैया का जयकारा लगाते रहे।
राजेश सोनकर पूर्व पार्षद ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं।चुटका जैसी घातक परियोजना का विरोध जबलपुर के सभी नागरिकों को करना चाहिए। आज सौर ऊर्जा से पर्याप्त और सस्ती बिजली का विकल्प उपलब्ध है तो इस घातक परियोजना की आवश्यकता नहीं है। ज्ञात हो कि जिस समय चुटका विधुत परियोजना को योजना आयोग से मंजूरी मिली थी तब सौर उर्जा से बिजली उत्पादन करना महंगा होता था,आज स्थिति बदल गई है।रीवा में 750 मेगावाट का सौर उर्जा से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है और प्रदेश में सौर उर्जा की 5 हजार मेगावाट की छह परियोजनाएं निर्माणाधीन है। प्रमोद पटेल ब्लाक अध्यक्ष, शिव कुमार चोबे, सुबोध ऋछारिया कमलेश यादव, देवेंद्र झारिया, बबलू झारिया,सरमन रजक, कमला पटेल ने भी इस अभियान का समर्थन किया।कल भी अभियान का जनसंपर्क जारी रहेगा।