शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी समाज में शिक्षक का अपमान – रामनरेश डंडोतिया
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रेवांचल टाईम्स – शासकीय कर्मचारियों में केवल शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी लगवाना समाज में शिक्षक के पद की गरिमा को धूमिल करने जैसा है, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के जिला एवं संभाग अध्यक्ष रामनरेश डंडोतिया एवं ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया सचिव जनक सिंह रावत ने सयुंक्त रुप से बताया कि बताया कि हम शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी तब तक नहीं लगाएंगे जब तक यह सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए एक साथ लागू नहीं होती।संघ ने दावा किया कि एक तरफ सरकार शासकीय स्कूलों का रिजल्ट बेहतर आने से शिक्षकों की पीठ थपथपाती है वहीं दूसरी ओर ऐसे निर्णय लेकर समाज में शिक्षक को चोर साबित करने की कोशिश भी करती है। ई अटेंडेंस योजना को शिक्षक की गरिमा के प्रतिकूल बताया।साथ ही सरकार को आश्वस्त किया कि यदि सरकार मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों के लिए यह योजना लाती है तो शिक्षक संवर्ग सहर्ष इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता करेगा। सिर्फ शिक्षक को इस हेतु निशाना बनाया जाना गुरु पद की भारतीय परंपरा के अनुकूल नहीं है । संघ सरकार से मांग करता है कि अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों की प्रत्येक सेवा लाभ में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की गणना, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण, ग्रेजयुटी का भुगतान, पदोन्नति तथा क्रमोन्नति मामले में विभिन्न जिलों में व्याप्त अनियमितता दूर करें।