एमपी यूथ गेम्स के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन

17

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – डिंडोरी जिले के बजाग में मध्यप्रदेश यूथ गेम्स 2026 के अंतर्गत विकासखंड स्तर की चयन स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न गांवों से आए युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस चयन स्पर्धा के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, पिट्टू एवं रस्साकस्सी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बी.एस. पंद्राम रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल खडसे, डीडी बसेस उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित ग्रामीण युवा समन्वयक सुखना सिंह पंद्राम सहित अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में व्यायाम शिक्षक सुरेन्द्र नेताम, सूरज पट्टा, धर्मेंद्र पट्टा, अरुण मरावी, शोभा सिंह धुर्वे, गावस्कर मरकाम, तरुण सिंह धुर्वे तथा सीनियर खिलाड़ी लोक सिंह धुर्वे, राजेंद्र संयाम का विशेष सहयोग रहा।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। चयनित खिलाड़ी आगामी जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.