*समाज को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए मानवता का भाव सर्वोपरि- मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

13

 

*रोटरी का लक्ष्य पीड़ित मानवता की सेवा- सांसद विवेक तन्खा*

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – मंडला समाज की उन्नति के लिए सभी को समन्वित प्रयास करने की जरूरत होती है- समाज को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए मानवता का भाव सर्वोपरि होना चाहिए- रोटरी क्लब मंडला मेकल वर्ष-2010 से ही इसके लिए लगातार प्रयासरत है- क्लब के सभी सदस्य और पदाधिकारी का सेवाभाव सराहनीय है- यह उद्गार प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने रोटरी क्लब मंडला मेकल के पदस्थापना समारोह के दौरान व्यक्त किए- मंत्री श्रीमती उइके ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मंच से जिले के प्रतिभाशाली बच्चों तथा खेल के क्षेत्र में नाम कमाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव का विषय है- जनजातीय क्षेत्र के हमारे बच्चे एवं युवा खेल की विभिन्न विधाओं में देश का नाम रोशन कर रहे हैं- उन्होंने कहा कि जिले में शीघ्र ही-7 करोड़ रूपए की लागत से खेल मैदान विकसित किया जायेगा जो जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर साबित होगा मंत्री श्रीमती उइके ने बताया कि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्यों ने मिलकर समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया है- हम आशा करते हैं कि आगे भी नए पदाधिकारी समाजसेवा के इसी भाव को और भी विस्तार देंगे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से पिछले डेढ़ दशक में हम समाज की आवश्यकताओं को चिन्हित करते हुए उन्हें आंशिक रूप से पूरा करने में सफल हुए हैं रोटरी का लक्ष्य पीड़ित मानवता की सेवा है वर्ष 2010 में रोटरी क्लब मंडला मेकल के गठन के समय रोटरी राहत स्वास्थ्य शिविर से शुरू हुआ यह सफर लगातार बढ़ रहा है 2019 में पुनः रोटरी राहत स्वास्थ्य शिविर-2.0 के जरिए हजारों की तादाद में मरीजों का चिन्हांकन एवं उपचार संभव हो पाया था सांसद श्री तन्खा ने कहा कि समाजसेवा के लिए लगातार समाज की जरूरतों को चिन्हित करना और उनके लिए प्रयास करना आवश्यक है शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन के दो महत्वपूर्ण घटक होते हैं इन दोनों आधारभूत व्यवस्थाओं के लिए हर स्तर पर प्रयास जरूरी है समारोह में रोटरी क्लब मंडला मेकल तथा रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के नए पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया और नए सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की- इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष सोनू भलावी-प्रफुल्ल मिश्रा प्रसन्न सराफ सुरेन्द्र चौधरी मुकेश जैन श्रीमती गीता कालपीवार सहित रोटरी क्लब के सदस्यगण एवं महाविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थी मौजूद रहे

*विद्यार्थियों को किया सम्मानित- विधि विद्यार्थियों को लॉ की पुस्तकों का वितरण*

समारोह के दौरान बोर्ड परीक्षा- 2025 में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया- इसके अलावा जस्टिस तन्खा मेमोरियल स्कूल ऑफ स्पेशल चिल्ड्रन के दो सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए मंच से शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया- साथ ही जिले के खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए मंच से प्रशंसा मिली इस दौरान विधि संकाय के विद्यार्थियों को सांसद श्री तन्खा ने विधि संकाय की पुस्तकें निःशुल्क वितरित की सांसद श्री तन्खा ने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि महाविद्यालय की ओर से उनको सुप्रीम कोर्ट का शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा

*चिकित्सालय को लिफ्ट की सुविधा के लिए-10 लाख रूपए और नगर को दिया शव वाहन*

सांसद श्री तन्खा ने जिला चिकित्सालय में लिफ्ट स्थापित किए जाने के लिए समारोह के दौरान 10 लाख रूपए का चेक प्रदान किया उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्यों ने उन्हें चर्चा के दौरान अवगत कराया था कि जिला चिकित्सालय की आईसीयू प्रथम तल पर है गंभीर हालत में मरीजों को भूतल से प्रथम तल तक ले जाना होता है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट एक छोटा प्रयास होगा- क्योंकि मानव जीवन अनमोल है समारोह के अंत में उन्होंने नगर के लिए एक नया शव वाहन उपलब्ध कराया- कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.