सांप के काटने से बचाव एवं प्राथमिक उपचार पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित*

45

*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में “सांप के काटने से बचाव एवं प्राथमिक उपचार” विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला स्नेकबाइट हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष एवं संस्थापक सुश्री प्रियंका कदम के सहयोग से संपन्न हुई।

कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार एवं अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ ही फील्ड के अधिकारियों में सभी एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान सुश्री प्रियंका कदम द्वारा सांपों के प्रकार, उनकी प्रकृति, चिन्हांकन, सांप के काटने की स्थिति में त्वरित एवं सही प्राथमिक उपचार, मिथकों से बचाव तथा वैज्ञानिक तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। जमीनी स्तर पर मौजूद चुनौतियों और सर्पदंश से मृत्यु एवं विकलांगता की संख्या कम करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया गया।कार्यशाला में बताया गया कि किस तरह पूर्व सावधानी बरतने पर सर्पदंश की घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है और समय पर सही उपचार से सर्पदंश से होने वाली जनहानि को काफी हद तक रोका जा सकता है।
कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का इस विषय में जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में जनसामान्य को सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य जनहित में सर्पदंश की घटनाओं की रोकथाम की दिशा में प्रयास करना है, जिससे अधिकारियों की क्षमता संवर्धन के साथ-साथ समाज में सर्पदंश के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि आगामी समय में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आपदा प्रबंधन की टीम के लिए भी इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।कार्यशाला में सर्पदंश उपरांत भी अपनी हिम्मत से अपने बच्चे को बचाने में सफल रही मां, श्रीमती बालकुमारी चंद्रवंशी निवासी ग्राम धनौरा भी उपस्थित थीं, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.