कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार: ढाई साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या

26

 

*​परेशान करने से आई थी गुस्से में, पुलिस ने आरोपी मां को भेजा जेल*

*रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा*
थाना चांद के ग्राम परसगांव में मानवता और ममता को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी ही ढाई साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
*​क्या है पूरा मामला*
​जानकारी के अनुसार, बीते 10 जनवरी को ग्राम परसगांव निवासी रामदास चौरिया ने थाना चांद में अपनी ढाई वर्षीय पुत्री मंजीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जब मामले की गहराई से जांच की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अध्ययन किया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मासूम की मौत प्राकृतिक नहीं थी, बल्कि उसका गला घोंटा गया था।
*​गुस्से और तनाव में उठाया खौफनाक कदम*
​संदेह के आधार पर जब पुलिस ने मृतिका की मां संगीता चौरिया (35 वर्ष) से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने बताया कि बच्ची उसे परेशान कर रही थी, जिससे वह अत्यधिक क्रोध और तनाव में आ गई। इसी आवेश में आकर उसने कान में बांधने वाली रुमाल और हाथों से गला दबाकर अपनी ही बेटी की जान ले ली।
​पुलिस की कार्रवाई
​मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे एवं एसडीओपी (चौरई) श्रीमती भारती जाट के मार्गदर्शन में चांद थाना प्रभारी (प्रशिक्षु DSP) ललित बैरागी ने टीम गठित की। पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ अपराध क्रमांक 14/2026, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
​जप्त सामग्री हत्या में इस्तेमाल किया गया कपड़े का रुमाल।
​पुलिस टीम इस कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी ललित बैरागी, उनि सावनलाल भलावी, आरक्षक विवेक, संदीप, महिला आरक्षक सोनम और सोनू सनोडिया की मुख्य भूमिका रही।
​न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी महिला को जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया गया है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.