जनपद कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण, शान से लहराया तिरंगा

255

रेवांचल टाईम्स – बजाग में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद कार्यालय में प्रातः ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस मौके पर सर्वप्रथम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर देश के अमर शहीदों को याद किया गया।जिसके बाद जनपद अध्यक्ष फूल कली बाई ने जनपद के अधिकारी कर्मचारियों,जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में झंडा फहराया व राष्ट्र ध्वज की सलामी ली। झंडा वंदन उपरांत जनपद के सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया गया।इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष राधे श्याम कुशराम,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एमएल धुर्वे,सहायक यंत्री बीएस तिलगाम, डीसी धुर्वे,अशोक कूड़ापे,ब्रजमोहन भारतीय,नवल सिंह, कुलस्ते,राजबहादुर सिंह,धर्म सिंह धुर्वे,सतरूपा नागेश, बजाग मंडल से प्रमोद साहू,मुरारी लाल साहू,दिगंबर पाठक,ओमप्रकाश साहू, ,चूरामन साहू, सहित नूतन सिंह,कान्हा नंदा,शमशेर सिंह, ग्राम के वरिष्ठ जन एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.