मुस्कान रिहैबिलिटेशन सेंटर में हुआ ध्वजारोहण

67

रेवांचल टाईम्स – मंडला (15 अगस्त 2024) – गुरुवार को मुस्कान रिहैबिलिटेशन सेंटर में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुस्कान रिहैबिलिटेशन सेंटर में मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज फगवानी ने ध्वजारोहण किया। उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी 2023 को इस सेण्टर के शुभारम्भ से ही यह विशेष बच्चों के लिए वरदान बना हुआ है। पूर्णतः निःशुल्क इस सेंटर को विशेष बच्चों की जरुरत को ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है। ऐसे बच्चे जिन्हे चलने, बोलने, सुनने में मानसिक या शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनका यहां पूरा ख्याल रखते हुए उनकी जिंदगी को आसान बनाने के प्रयास किए जाते है। यहां महानगरों की तर्ज पर ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी और स्पेशल एजुकेशन की पूरी सुविधाप्रदान की जाती है। मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज फगवानी ने बताया कि विशेष बच्चों के लिए मंडला में के केंद्र की जरुरत को महसूस करते हुए हमने इसे शुरू किया है। अभी संस्था में 61 बच्चे नियमित रूप से इसकी सेवा का लाभ ले रहे है। भविष्य में संस्था का और विस्तार करने की योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चे इसका लाभ ले सके। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. अंकित पटेल, डॉ. राशि पटेल, मंजू फागवानी, सुधीर उपाध्याय सहित संस्था स्टॉफ, बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.