भुआ बिछिया अव्यवस्थित ऑटो पार्किंग बनी नगरवासियों की मुसीबत

दैनिक रेवाँचल टाईम्स- मंडला, जिले के विकास खंड बिछिया नगर में अव्यवस्थित ऑटो पार्किंग के चलते लगातार जाम की स्थिति बनती जा रही है। और आम जानता भी त्रस्त हो चुकी हैं पर जिम्मेदार हपता महीना के चलते आज बेलगाम आटो और सवारी वाहन बेलगाम सड़को में दोड़ रहें है! सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड क्षेत्र में ऑटो चालकों के लिए किसी भी प्रकार की वैध एवं निर्धारित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से पूरे क्षेत्र में अव्यवस्था फैली हुई है।बस स्टैंड के आसपास मनमाने ढंग से खड़े ऑटो न केवल यातायात को बाधित कर रहे हैं, बल्कि आम नागरिकों, स्कूली बच्चों एवं बुजुर्गों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि थोड़ी सी भी भीड़ होने पर सड़क पर लंबा जाम लग जाता है।
इसके साथ ही क्षेत्र में कई पुराने और कंडम हो चुके ऑटो वाहन संचालित हो रहे हैं, जिनसे अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। नियमों के विरुद्ध चल रहे इन वाहनों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से न तो ऐसे वाहनों को जब्त किया जा रहा है और न ही पार्किंग व्यवस्था को लेकर कोई ठोस पहल की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी अवैध पार्किंग को लेकर विवाद और झगड़े की स्थिति बन चुकी है। यदि शीघ्र ही ऑटो पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई और पुराने वाहनों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी दिन कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।
नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऑटो के लिए अलग व सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाए, कंडम एवं नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि नगर में यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके और आमजन को राहत मिल सके।