बिछिया कल्याण आश्रम परिसर मे सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम

दैनिक रेवाँचल टाईम्स- मंडला जिले के भुआ बिछिया के नगर केन्द्र भुआ बिछिया में दिनांक 18 जनवरी 2026 रविवार को कल्याण आश्रम परिसर, बिछिया में सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व हिन्दू समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, समस्त मातृशक्तियां, युवा साथी व आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके पश्चात मंचासीन अतिथियों में परम पूज्य 108 चंदन गिरी जी महाराज (शिव धाम, बालाघाट), मुख्य वक्ता के रूप में महाकौशल प्रांत के वनांचल प्रमुख एवं संघ प्रचारक रविकांत जी, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री अरविंद जी, जिला संघ चालक राजेश अग्रवाल जी, बिछिया बंजारी धाम के मठाधीश दीपक गिरी जी महाराज, मातृशक्ति आरती मोदी जी का स्वागत अभिनंदन हिन्दू सम्मेलन कार्यक्रम आयोजक समिति के संयोजक कैलाश डेहरिया तथा समिति सदस्यों द्वारा किया गया। स्वागत के क्रम में सर्व हिन्दू समाज से आए हुए प्रमुख प्रतिनिधियों का स्वागत, सम्मान भी हिन्दू सम्मेलन आयोजक समिति द्वारा किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति के एकल तथा सामूहिक गीत गाए गए, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य प्रदर्शन हुआ। उसके उपरांत मंचासीन मुख्य वक्ताओ, संतों तथा मातृशक्ति के द्वारा ओजस्वी उद्बोधन हुए। उद्बोधन के क्रम में वक्ताओं, संतों एवं मातृशक्ति द्वारा बतलाया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देश के कोने कोने में हिन्दू सम्मेलन किए जा रहे हैं, जिसका एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र की सेवा, राष्ट्र के प्रति समर्पण, राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने की संघ की सौ वर्षों की यात्रा निरंतर गतिमान रहेगी, जिसमें हिन्दू समाज की प्रमुख भूमिका होगी। संघ के पंच परिवर्तन (स्व का बोध अर्थात स्वदेशी जागरण, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण प्रेम, सामाजिक समरसता एवं कुटुम्ब प्रबोधन) जैसे अति महत्वपूर्ण विषय राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक परिवार को चिंतन करने तथा अमल में लाने की आवश्यकता है। एक नागरिक के रूप में राष्ट्र के प्रति ये पंच परिवर्तन रूपी कार्य करने से निश्चित ही व्यक्ति से परिवार और परिवार से राष्ट्र की प्रगति होगी। इस प्रकार मुख्य वक्ताओ, मातृशक्ति एवं संतों द्वारा हिन्दू सम्मेलन में आए हुए हिन्दू समाज को अपने सारगर्भित उद्बोधन से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। उक्त संपूर्ण कार्यक्रम में सर्व हिन्दू समाज के प्रतिनिधि, मातृशक्तियां, युवा साथी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।