कलेक्टर की दोटूक* *आमजन की समस्याओं में देरी बर्दाश्त नहीं, संकल्प से समाधान अभियान में दिखाएं सक्रियता

15

*रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा|कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा (टी एल) प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि अभियान के बाद कोई पात्र हितग्राही वंचित मिला, तो संबंधित विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी तय होगी।
​प्रमुख निर्देश शिकायतों का हो ‘क्वालिटी’ निराकरण
​कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ​सीएम हेल्पलाइन कोई भी शिकायत ‘नोट अटैंड’ न रहे। पुराने प्रकरणों का जवाब इसी सप्ताह अनिवार्य रूप से भेजा जाए।
​उच्च प्राथमिकता सीएम हाउस, राजभवन और विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर हल करें।
​समय-सीमा निराकरण केवल कागजी न हो, बल्कि गुणवत्तापूर्ण और तय समय के भीतर होना चाहिए।
*​”संकल्प से समाधान”* अभियान पर विशेष जोर
​प्रदेशव्यापी “संकल्प से समाधान” अभियान (12 जनवरी से 31 मार्च 2026) की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि 15 फरवरी तक पहले चरण में पात्र हितग्राहियों के आवेदन लिए जा रहे हैं।
​”विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायतों और वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए।” कलेक्टर हरेंद्र नारायन

*स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा पर सख्त रुख*
​बैठक में कलेक्टर ने जनहित से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए
​आंगनबाड़ी निरीक्षण आगामी 15 दिनों में जिले की सभी आंगनबाड़ियों का निरीक्षण होगा। भवन की स्थिति, पेयजल और बच्चों की सुरक्षा (बाउंड्री, झाड़ियों की सफाई) का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
​पेयजल पीएचई और नगरीय निकाय अलर्ट मोड पर रहें। शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया जाए।
​अवैध गतिविधियां खनिज विभाग अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्ती दिखाए। स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों और दवा दुकानों की नियमित जांच करे।
​खेलो एमपी यूथ गेम्स 25 जनवरी को छिंदवाड़ा पहुँचने वाली मशाल का भव्य स्वागत खेल और शिक्षा विभाग के समन्वय से किया जाएगा।
*​बैठक में उपस्थिति*
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम सुधीर जैन सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विकासखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.