स्वाभिमान और वीरता के अमर प्रतीक हैं महाराणा प्रताप : सांसद बंटी विवेक साहू

​पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप चौक पहुँचकर सांसद ने अर्पित की पुष्पांजलि, बड़ी संख्या में जुटे सामाजिक बंधु

17

 

*रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा|मेवाड़ के गौरव और भारतीय इतिहास के महानायक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में स्थानीय सांसद बंटी विवेक साहू ने शाम को जेल बगीचा स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

*​वीरता और संकल्प का स्मरण*
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा, “सिसोदिया राजवंश के महान शासक महाराणा प्रताप केवल एक राजा नहीं, बल्कि स्वाभिमान, अदम्य वीरता और दृढ़ संकल्प के वैश्विक प्रतीक थे। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया, वह युगों-युगों तक राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता रहेगा। इतिहास में उनका नाम वीरता के पर्याय के रूप में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।”
​समाज की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर राजपूत समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने भी राष्ट्रवीर को नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से:
​राजपूत समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवभवन सिंह भारद्वाज
​प्रमुख उपस्थित जोगेन्द्र सिंह सेंगर, जयरंजन सिंह राजपूत, चंद्रभान सिंह सेंगर, हनुमान सिसोदिया, संदीप चौहान, दीपक सिंह चौहान, पप्पू ठाकुर, गोविंद सिंह, अरविंद राजपूत।
​अन्य गणमान्य शंशाक शक्रवार, राजा राजपूत, दिनेश मालवी, मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, अलकेश लांबा, अनिल गोयल, राजु नरोटे।
​पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने महाराणा प्रताप के जयघोष के साथ उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.