16 वें वंशाचार्य के चादर तिलक समारोह दामाखेड़ा के साक्षी बनेंगे जिले के हजारों कबीर पंथी

7

मण्डला।दैनिक रेवांचल टाईम्स – मंडला, सदगुरु कबीर साहब के वाणी वचनों और धर्मदास वंशावली वंश 42 को मानने वाले कबीर पंथी नेमी प्रेमी संत हंस जन वंश 42 शाखा के 16 वें वंशाचार्य पूज्य उदित मुनि नाम साहब के चादर तिलक समारोह में कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा आश्रम पहुंच रहे हैं।इस दिन बसंत पंचमी शुक्रवार 23 जनवरी को सुबह 9.00 बजे से शुरू होने वाले इस विराट महा आयोजन में सामिल होकर कबीरपंथ के होने वाले 16 वें वंशाचार्य के चादर तिलक समारोह के साक्षी बनेंगे।

कबीर धर्मदास वंशावली मिशन मण्डला के जिला मीडिया प्रभारी शंकर दास पड़वार एवं जिला प्रभारी तुलसीदास पड़वार ने  जिले के समस्त कबीर पंथी समुदाय से सुविधा अनुसार पहुंचने की अपील की है।

कबीर पंथी पी .डी .खैरवार मण्डला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.