सुंगादेवरी नर्मदा तट पर हड़कंप, उफनती नदी से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया
मंडला।महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंगादेवरी स्थित नर्मदा तट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक उफनती नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम और स्थानीय मछुआरों की सूझबूझ से युवक की जान बचा ली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुंगादेवरी निवासी एक युवक (परिवर्तित नाम हनी) का घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया गया कि युवक नशे की हालत में था और परिजनों से रुपये की मांग कर रहा था। परिजनों द्वारा मना किए जाने पर वह नाराज होकर घर से निकल गया। इसके बाद वह काफी देर तक सुंगादेवरी स्थित छोटे मंदिर के पास नर्मदा तट पर बैठा रहा।
इसी दौरान नर्मदा के दूसरी ओर से नाव से घूमने आए पर्यटकों ने युवक को संदिग्ध हालत में लंबे समय तक किनारे बैठा देखा। अनहोनी की आशंका को देखते हुए पर्यटकों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। चूंकि मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का था, इसलिए सूचना तत्काल वहां ट्रांसफर की गई और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
जैसे ही पुलिस टीम युवक के पास पहुंची, युवक ने घबराकर या आवेश में आकर नर्मदा की अथाह गहराई में छलांग लगा दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए पास ही डोंगी (नाव) चला रहे एक स्थानीय मछुआरे को आवाज लगाई। पुलिस के इशारे पर मछुआरे ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और बहादुरी दिखाते हुए डूबते युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
नदी से बाहर निकालने के बाद युवक के फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण वह कुछ देर तक बेहोश रहा। मौके पर मौजूद पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया। हालत सामान्य होने पर युवक से पूछताछ की गई और बाद में परिजनों को सूचना दी गई। युवक की काउंसलिंग भी कराई गई, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।