मंडला के किंद्री गांव में दर्दनाक हादसा, बाढ़ में बहने से दो मासूम बच्चों की मौत
रेवांचल टाईम्स – मंडला, 26 जून 2025 को जिले से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम किंद्री में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गांव के पास बहने वाले नाले में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर दो मासूम बच्चे बह गए। बताया जा रहा है कि यशवंत भारती और देवेश यादव, जिनकी उम्र करीब 4 से 5 वर्ष थी, आंगनवाड़ी में पढ़ते थे और पानी के बढ़ते बहाव को देखने के लिए नाले के पास पहुंचे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे तेज धार में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। कल देर शाम टीम ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया था, जबकि दूसरे बच्चे का शव आज सुबह मिल पाया।
इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन द्वारा शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। वहीं, हादसे ने बच्चों की सुरक्षा और मानसून सीजन में सावधानी बरतने की आवश्यकता पर फिर एक बार गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।