“छात्र वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर करें नवाचार “- संयुक्त संचालक श्री अरुण इंग्ले इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ समापन

जबलपुर – दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी का समापन समारोह संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री अरुण कुमार इंग्ले के मुख्य आतिथ्य में पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय(मॉडल) उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया. इसमें सत्र 2023- 24 से तीन एवं सत्र 2024- 25 से चार कुल सात छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री अरुण कुमार इंग्ले ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन बच्चों मे विज्ञान के प्रति रूचि जाग्रत करता है. सभी छात्र वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करते हुए नित्य नवाचार करें जो समाज के लिए उपयोगी हो. सभी छात्र अपने मॉडल को अपग्रेड करते रहें. उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र देते हुए राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर के लिए शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला विज्ञान अधिकारी डी के गुप्ता, निर्णायक मंडल से डॉ.जीके साहू, इंजी.सूरज कोठारी, डॉ.नीमिषा तिवारी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी के दौरान उपस्थित अतिथियों ने सभी बच्चों के मॉडल को देखा तथा उनकी सराहना भी की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी के द्वारा सभी को इंस्पायर योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। आपने बताया कि वर्तमान समय विज्ञान का युग है, जिसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सूचना एवं प्रोद्योगिकी से जोड़ना है, इसी के लिए भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना शुरू की गयी है। इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में कुल 73 बच्चों के द्वारा सहभागिता की गयी है।
जिला विज्ञान अधिकारी श्री डी के गुप्ता के द्वारा इस सम्बन्ध मे बताया गया कि बच्चें अपने स्कूल के माध्यम से इंस्पायर अवार्ड के लिए नाम नामांकित करते है, चयनित होने पर भारत सरकार सूचना एवं प्रोद्योगिकी के द्वारा सीधे छात्रों के खाते में दस हजार रुपये की राशि प्रदान कि जाती है। जिला स्तर पर प्रदर्शित मॉडल में से भारत सरकार के नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के सदस्यों कि उपस्थिति में निर्णायक कमेटी के द्वारा 2023- 24 से तीन बच्चें क्रमशः प्रथम शिवांश सिंह द्वितीय अथर्व साहू, तृतीय सत्यम गोंड एवं 2024-25 से 4 बच्चे क्रमशःप्रथम फराज हसन खान, द्वितीय मुस्कान,तृतीय अभिलाष त्रिपाठी, चतुर्थ श्रुति रैकवार कुल 7 छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया ।
भारत सरकार द्वारा शिक्षा मे विज्ञान एवं इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड योजना शुरू की गयी है।
प्रदर्शनी के दौरान योजना अधिकारी रामानुज तिवारी, बीएसी अजय रजक, कृष्णकांत शर्मा, आशीष पंड्या, आलोक शर्मा,कौशल किशोर चौबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
भवदीय
घनश्याम सोनी
जिला शिक्षा अधिकारी
जिला जबलपुर
मोबाइल -9425151451