महानगर की तर्ज पर होगा शहर का विकास, अगला मास्टर प्लान ‘डिवेलप्ड जबलपुर’ की सोच पर आधारित…कैलाश विजयवर्गीय

27

जबलपुर। मप्र सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज सुबह ट्रांजिट विजिट पर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने साफ कहा कि संस्कारधानी को महानगर के मॉडल पर विकसित करने की तैयारी तेज कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अगला मास्टर प्लान ‘विकसित जबलपुर’ की अवधारणा को केंद्र में रखकर तैयार किया जा रहा है।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी शहर का वास्तविक विकास उसके मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है, इसलिए सरकार का फोकस शहर के ढांचे को सुदृढ़ बनाने पर है। उन्होंने उद्यानों को स्वच्छ-सुंदर बनाने, नर्मदा उत्थान, और मूलभूत सुविधाओं में सुधार को प्राथमिकता वाले मुद्दे बताया।

एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

ट्रांजिट विजिट के दौरान भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारियों ने मंत्री विजयवर्गीय का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। बातचीत के दौरान मंत्री ने पार्टीजनों से शहर की आवश्यकताओं और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विकास परियोजनाओं की प्रगति पर सतत नजर रखें और जमीनी फीडबैक साझा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.