ईक्रो फ्रेंडली गणेश जी’ बनाने की कार्यशाला का आयोजन
रेवांचल टाईम्स – मण्डला विगत दिनांक 29/08/2024 गुरुवार को मां रेवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन मण्डला में “इको फ्रेंडली गणेशजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नीलेश कटारे (नर्मदा समग्र ) व श्याम श्रीवास संभाग समन्वयक (नर्मदा समग्र सदस्य) ने हमारे महाविधालय के छात्र-छात्राओं को ईक्रो फ्रेंडली गणेश जी ” बनाना सीखाया । साथ ही छात्र-छात्राओं को पर्यावरण जागरूकता के बारे में अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में हमारे महाविद्यालय के संचालक अभिषेक चौवे, प्राचार्य श्रीमति कनिका खरे, श्रीमति रश्मी साहू, कविता भावसार, दीक्षा कछवाहा, सुधीर यादव, समस्त सहायक प्राध्यापक उपस्थित एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।