नदी नालों में किया विद्युत कनेक्शन निर्धारित शुल्क से ज्यादा की जा रही किसानों से अवैध वसूली…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, यूं तो कई तरह के अवैध कार्य मध्यप्रदेश के मंडला जिले में संचालित हो रहे हैं शासन प्रशासन के संरक्षण में ही अवैध कार्यों का सिलसिला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इस समय चर्चा में विद्युत विभाग है इनके विद्युत कर्मी और उनके साथ सहायक कर्मी अवैध वसूली कर रहे हैं और शासन प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं इस समय चर्चा चल रही है कि विद्युत विभाग नदी नालों के किनारे संपूर्ण मंडला जिले में जहां देखो वहां जहां से सिंचाई करना प्रतिबंधित है जैसे नदी नाले वहां भी विद्युत कनेक्शन दे रहे हैं इसके बदले में निर्धारित शुल्क के अलावा अतिरिक्त राशि भी वसूल कर रहे हैं मेलों में भी उनकी लूटपाट बंद नहीं हो रही है जिसकी वजह से नागरिकों में दिनों दिन विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है चर्चा चल रही है कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम डिठौरी में पदस्थ लाइनमैन विद्युत कर्मी और उनके सहायक कर्मी लगातार ग्राम डिठोरी व आसपास के ग्रामों में अवैध वसूली कर रहे हैं ग्राम परसवाड़ा, डूंगरिया, खोहरी ,डोभी सहित अनेक ग्रामों में उनके द्वारा अवैध वसूली कई तरह से की जा रही है सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन देने में निर्धारित शुल्क के अलावा उनके द्वारा अतिरिक्त पैसा लिया जा रहा है और रसीद कम पैसों की दी जा रही है इसी तरह मड़ई मेलों में रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले नवयुवक मंडलों से भी इनके द्वारा अवैध वसूली की जा रही है पूरी तरह लूटपाट का कारोबार इनके द्वारा संचालित किया जा रहा है बिजली गोल होने पर बिजली ठीक करने के लिए उनके द्वारा विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है विगत कई दिनों से परसवाड़ा सहित कई ग्रामों में बिजली कभी भी गोल हो रही है कभी रात भर बिजली गोल होने की जानकारी मिल रही है इसके बावजूद भी संबंधित अमला जानकारी होने के बावजूद बिजली ठीक नहीं कर पा रहा है सिर्फ अवैध वसूली करने में विद्युत विभाग का अमला यहां पर मस्त है चर्चा चल रही है कि विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से अवैध विद्युत कनेक्शन नदी नालों के किनारे इस क्षेत्र में दिए जा रहे हैं जिसकी अधिक शुल्क वसूल की जा रही है जानकारों की माने तो नदी नालों से सिंचाई करना प्रतिबंधित है इसके बावजूद भी बिना कोई सत्यापन किया इनके द्वारा नदी के किनारे अवैध तरीके से विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं जिसकी जांच की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है नागरिकों की मांग है की तत्काल जांच की जाए संबंधित विद्युत कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए इस तरह के सभी अवैध कार्य तत्काल इस क्षेत्र में बंद किए जाएं और विद्युत कर्मियों की अवैध वसूली पूरी तरह बंद करते हुए जो अमला यहां पर फिलहाल मौजूद है उसे तत्काल यहां से हटाकर कहीं और पदस्थ किया जाए उसके अलावा निलंबन की कार्रवाई भी इनके खिलाफ की जाए ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की गई है।