आरसेटी मंडला में निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण संपन्न हुआ
मंडला 11 सितंबर 2024
डायरेक्टर सेंट आरसेटी ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आरसेटी) मंडला द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सेंट आरसेटी मंडला में स्व सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण 10 अगस्त से 8 सितंबर तक कुल 60 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को थेर्डिंग, फेसिअल, हेड मसाज, वेक्स, दुल्हन मेकअप आदि विभिन्न विषियों एवं उद्यमी विकास के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की लिखित एवं मौखिक मूल्यांकन लिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक लोन एवं बीमा की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में डायरेक्टर राजेश रॉय, कार्यक्रम समन्वयक राजीव शर्मा, एफएलसीसी के.के. अवस्थी, डीएसटी रजनी यादव, भगवती बर्वे एवं यश मोहन उसराठे एवं अमित यादव आरसेटी स्टॉफ उपस्थित थे।