प्राथमिक वनोपज समिति 340 कामता की बैठक सम्पन्न

77

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनिया – अंजनिया प्रबंध संचालक जिला वनोपज यूनियन पूर्व मण्डला के परिक्षेत्र जगमंडल सामान्यअंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति 340 कामता की बैठक ग्राम पंचायत भवन चरगांव में सम्पन्न हुई बैठक श्री नंदलाल तेकाम अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों व फड मुंशियों को एक लव्य शिक्षा योजना के अंतर्गत पात्र छात्र/छात्राओं के आवेदन जमा करवाने, संबल (2.0) योजना के अंतर्गत पात्र तेंदूपत्ता संग्राहकों का पंजीयन करवाने, समिति की आम सभा दिनाँक 27 सितंबर 2024 को आयोजित करने व अधोसंरचना विकास कार्य करवाने के प्रस्ताव पारित किए गए । बैठक में श्री नंदलाल तेकाम अध्यक्ष, श्रीमति हिरोन्दी तेकाम उपाध्यक्ष, श्री बिशनलाल तेकाम सदस्य,श्री राजकुमार बरकड़े सदस्य, श्री बिहारी उइके सदस्य, गंगाराम उइके सदस्य, श्री हरकेश उइके सदस्य,श्री बंशीलाल यादव सदस्य, श्री पूरन लाल तेकाम सदस्य,श्री मदन पटेल जिला यूनियन सदस्य, श्रीमति सुमंत्री तेकाम सदस्य,श्री चौबे लाल मरकाम प्रबंधक, श्री बालसिंह ठाकुर पालक अधिकारी, श्री चरन सिंह तेकाम फड मुंशी उपस्थित रहे ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.