साउथ एशियन पिट्टू चेम्पियनशिप मे छात्र छात्रा ने किया जिले का नाम रोशन…कोच डी एस ठाकुर व अवध कुमार पटैल की सराहनीय भूमिका रही

55

 


रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर साउथ एशियन पिट्टू चेम्पियनशिप भारत और नेपाल के बीच 14 से 16 तारिक तक पोखरा नेपाल में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें भारत की चारों टीमें सीनियर बालक बालिका एवं जूनियर बालक बालिका ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। भारत की टीम में मण्डला जिले से 13 छात्र छात्रा सहभागिता किये व गोल्ड मैडल प्राप्त किये जूनियर बालक वर्ग में शा.उ.मा.विद्यालय सालीवाड़ा से छात्र रविप्रकाश उइके अभिषेक भाँवरें शा .सर्बोदय उ.मा.विद्यालय ककैया से सुमेश बंदेवार लकी मसराम ,बालिका वर्ग में शा.उ.मा.विद्यालय पठासीहोरा से कु.स्मिता मरावी एवं शा.सर्बोदय उच्च.मा.वि. ककैया से कु. सुप्रिया झारिया, व इंटरनेशनल बेलवेदर स्कूल मण्डला से कु. प्रज्ञानशी पटैल, एवं सीनियर वर्ग में शा.उ.मा.विद्यालय सालीवाड़ा के पूर्व छात्र जितेंद्र सैयाम, संजू वरकड़े, व शा.उ.मा.विद्यालय माधोपुर के पूर्व छात्र दिनेश मार्को , शा.उ.मा.विद्यालय सालीवाड़ा की पूर्व छात्रा कु.अंजनी उईके , सुमन मरावी, व शा.उ.मा.विद्या. माधोपुर की पूर्व छात्रा कु रंजीता धुर्वे ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया ये सभी छात्र छात्रा कोच डी. एस. ठाकुर व कोच अवध कुमार पटैल के मार्गदर्शन में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। इनकी इस उपलब्धि पर ट्रायबल बेलफेयर पिट्टू फेडरेशन की मुख्य संरक्षक माननीया सम्पतिया उइके केबीनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन उपाध्यक्ष संजय कुशराम सहायक आयुक्त एस. एल.जागेत, जिला क्रीड़ा प्रभारी मंगल सिंह पन्द्रे ,डोलोमाइट कम्पनी संचालक विनोद अग्रवाल ,प्राचार्य सालीवाड़ा सुश्री कौशल्या नेटी, प्राचार्य ककैया जयनारायण मिश्रा एवं जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.