नम आंखों से भक्तो ने दी गणपति बब्बा को बिदाई, बजाग नगर में ग्यारह दिन भक्तिमय रहा माहौल…राममंदिर नवयुवक गणेशोत्सव समिति ने किया भंडारे का आयोजन
रेवांचल टाईम्स – बजाग नगर में ग्यारह दिवसीय गणेशोमहोत्सब के आयोजन के उपरांत घरो ,मंदिरों और धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों एवम शासकीय संस्थानों में बिराजे गजानन महाराज को भक्तो ने पूरे भक्ति भाव के साथ भावुक होकर बिदाई दी। नगर में स्थापित सभी स्थानों की दर्जनों गणेश प्रतिमाओ का विधि विधान से पूजा आरती के बाद हर्षोउल्लास के साथ चकरार नदी में विसर्जन किया गया। पर्व के आयोजन के दौरान नगर का माहौल भक्तिमय रहा। ग्यारहवें दिवस नगर के राममंदिर,ठाकुर देव, आवास मोहल्ला, गांधी चौक, , वनवासी मोहल्ला की गणेश प्रतिमाओ का चकरार नदी में विसर्जन किया गया। विसर्जन का दौर देर रात तक चलता रहा। सार्वजनिक स्थानों के अलावा लोगो ने घरों में भी गजानन की मूर्ति स्थापना की । स्थापना के साथ ही प्रतिदिन भक्तो द्वारा गणेश पंडालों में एकत्रित होकर गणपति जी की भाव बंदना से सुबह शाम आरती उतारी गई ,। गणेशोत्सव के दसवें दिन गणेश स्थापित सभी जगहों पर हवन पूजन एवम भंडारे का क्रम दिनभर चलता रहा। नगर में दो दिनों तक गणेश प्रीतिमाओ के विसर्जन का दौर चलता रहा । विसर्जन के दौरान नगर की सभी गणेश उत्सव समितियों के भक्त गण और नगर के हजारों नागरिकों ने डीजे और बैंड बाजे की धुन में आतिशबाजी कर ,गुलाल, उड़ाते हुए नाचते गाते हुए गणपति बब्बा मोरिया के जयघोष के साथ चलसमारोह निकाला ।विसर्जन का दौर देर रात तक चलता रहा।विसर्जन का का क्रम दो दिनों तक जारी रहा। विसर्जन के अंतिम दिन राममंदिर नवयुवक गणेशोत्सव समिति के द्वारा बाजार मोहल्ले में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।