” स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत जनपद पंचायत में लोगो ने देखा मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम,

रैली में बाजार हाट की साफ सफाई कर स्वच्छता जागरूकता का दिया गया संदेश

88

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत के सभागार में स्वच्छता श्रमदान और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का ” स्वच्छता ही सेवा” पर आधारित कार्यक्रम का भोपाल से सीधा प्रसारण लोगो ने एलसीडी स्क्रीन व प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। जनपद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलि कर की गई। तत्पश्चात जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम की अध्यक्षता में अधिकारियों,और अथितियो द्वारा आमजनों के बीच स्वच्छता संवाद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने स्वच्छता की शपथ ली।जनपद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद सीईओ एमएल धुर्वे,बीएमओ दीपेंद्र धुर्वे,बीआरसी ब्रजभान सिंग गौतम,महिला बाल विकास अधिकारी पुष्पलता मरावी, प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता की थीम पर चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जी का स्वच्छता ही सेवा अभियान का भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का जनपद के सभागार में लाइव प्रसारण दिखाया गया।जनपद पंचायत के मुख्यद्वार में स्थापित स्वच्छता ही सेवा वाले सेल्फी प्वाइंट में कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने बारी बारी से सेल्फी ली।इस मौके पर जनपद पंचायत बजाग से थाने तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली में शामिल लोगो ने मुख्यमार्ग पर नारे लगाते हुए आमजनों के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया।रैली में जनपद के अमले सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में सम्मलित हुए ।जिन्होंने मुख्यमार्ग पर बाजार हाट की सफाई करते हुए जागरूकता रैली निकाली।रैली के दौरान थाने के आसपास भी साफ सफाई की गई।कार्यक्रम में समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लॉक को आर्डिनेटर नवल सिंह कुलस्ते, एसडीओ बिरसिह तिलगांम,शिवदयाल सोनी,ब्रजमोहन भारतीय, राज बहादुर सिंह, रैयत सरपंच शंकर धुर्वे, प्रमोद साहू,ओमप्रकाश साहू,चूरामन साहू एवं जनपद के अमले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ,जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.