पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा में मनाया गया “स्वच्छता पखवाड़ा”
रेवांचल टाईम्स – मंडला, स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान अन्तर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत शासन के निर्देशानुशार स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 सितंबर 2024 तक मनाये जाने का आदेश जारी किया गया था जिसके तहत पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा मंडला में स्वच्छता पखवाड़ा जारी गतिविधि कलेण्डर के आधार पर प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता प्रभारी प्रभात मिश्रा एवं सदस्य द्वारा सभी विद्यार्थी,शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति एवं शाला समुदाय से स्वच्छता शपथ दिलाई गई, स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व एवं स्वच्छता के मुख्य घटकों के बारे में जानकारी देते हुए सावधानियाँ, रोकथाम हेतु उचित व्यवहार घरों एवं शालाओं में स्वच्छता बरतने के महत्व तथा परिसर को सुंदर हरा-भरा बनाने की जानकारी दी गई वर्षा जल संचय की विभिन्न तकनीकों के बारे में विचार विमर्श कर शाला तथा घरों में जल वर्षा जल संचयन इकाई की स्थापना करना । शाला स्वच्छता सुविधाओं जैसे पेयजल संधारण ,साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था, शौचालय एवं मूत्रालय का रखरखाव ,नियमित साफ –सफाई एवं स्वच्छता सुविधाओं के नियमित विसंक्रमण हेतु व्यवस्थाओं को संधारित करना शौचालयों का नियमित अंतराल पर विसंक्रमण तथा विशेष सफाई करवाना, किचिन शेट, क्लास रूम, फैन ,दरवाजे ,खिड़कियाॅ,शाला परिसर तथा आसपास के क्षेत्र की सघन सफाई करवाना, स्वच्छ रखने रखने की समझाईश दी गई।सफाई सामग्री जैसे साबुन, हैंड वॉश, लिक्विड सोप, फिनाईल तथा सफाई हेतु उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित पेयजल ,बालक एवं बालिकाओं के पृथक क्रियाशील शौचालय में नियमित सफाई की व्यवस्था की जानकारी दी गई। पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सेमरखापा मंडला में विद्यार्थियों को स्वच्छता पर आधारित स्लोगन पोस्टर्स बनाने के लिए कहा गया, सभी बच्चे तरह-तरह के स्लोगन ,पोस्टर्स शाला परिसर में प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों को जल संवर्धन की जानकारी दी गई तथा पानी की कमी के बारे में अवगत कराया गया ,बच्चों को पानी के नैसर्गिक स्रोतों संधारण तथा सुरक्षा करने के उपाय की जानकारी दी गई, प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन एक लीटर पानी को बचाने हेतु प्रोत्साहित किया गया विद्यार्थियों को पानी का मितव्ययता से उपयोग करने हेतु घर एवं शाला में प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थी दैनिक उपयोग के पानी में कहांँ-कहाँ बचत कर सकते हैं, इसकी जानकारी शाला में गतिविधि के माध्यम से बताया गया, विद्यार्थियों को प्रतिदिन दिनचर्या में विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धोने के विभिन्न अवसर एवं महत्व की जानकारी दी गई, शाला में साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों को भोजन से पहले शौच के बाद साबुन से हाथ धुलाई के विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित किया गया, स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई ,जिसमें ग्राम पंचायत सेमरखापा के सरपंच महोदय श्री सुशील भारतीया, उप सरपंच श्रीउपेन्द्र पटेल, सचिव श्री मुकेश साहू और स्वच्छता प्रभारी ग्राम पंचायत की सुनीता ठाकुर एवं पंच की उपस्थिति में विशाल रैली शाला से होकर ग्राम पंचायत होते हुए ग्राम के अंदर से होते हुए स्लोगन, नारे ,पोस्टर प्रदर्शित करते हुए भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया । रैली में संस्था के प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा ,स्वच्छता प्रभारी प्रभात मिश्रा, अनसुईया मार्को , गीता चौकसे, पवन नामदेव ,रितु पटेल, कविन्द्र सुरेश्वर ,योगेश चौरसिया, आनंदा नामदेव, पूर्णिमा पटेल ,श्रुति पटेल आदि उपस्थित रहे। रैली में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।*
