नगर में धूमधाम से मनाई गई मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती, निकल गई भव्य शुभ यात्रा

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर में महाराणा प्रताप जयंती राजपूत राजा महाराणा प्रताप की जयंती, हिंदू कैलेंडर के अनुसार 29 मई को मनाई जाती है । उनका जन्म 9 मई 1540 को हुआ था, लेकिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार उनकी जयंती 29 मई 2025 को मनाई जाएगी। यह तिथि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है । महाराणा प्रताप को मुगल साम्राज्य के खिलाफ उनके अटूट प्रतिरोध के लिए जाना जाता है। उनके कार्यों को लेकर आज तक लोग उन्हें याद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। राजपूतों के द्वारा महाकाल लोन में एकत्रित होकर जयंती के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसार बुजुर्गों का सम्मान व 10वीं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सामाजिक छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विभव रैली का आयोजन किया गया जो महाकाल लोन से प्रारंभ हो कर झंडा चौक बस स्टैंड चकोर होते हुए हरे माधव गेट रेलवे फाटक से राधा कृष्ण मंदिर होते हुए महाकाल में समापन किया गया।