नहीं मान रहे कलेक्टर का आदेश—‘? मामला प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का — ग्राम पंचायत परसवाड़ा मैं नहीं की जा रही निष्पक्ष कार्यवाही—-
रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के आदिवासी मंडला जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भारी गड़बड़ी किए जाने की जानकारी मिल रही है लगातार इस संबंध में शिकायत भी हो रही है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा सही कार्रवाई नहीं होने की वजह से गड़बड़ी उजागर नहीं हो रही है और गड़बड़ियों को दबाया जा रहा है गड़बड़ियों को दूर करने के लिए भी शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस समय मामला मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में चर्चित हुआ है यहां पर ग्राम वासियों ने रोजगार सहायक और ब्लॉक समन्वयक पीएम आवास गणेश साहू पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है इस संबंध में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मंडला में कलेक्टर को शिकायत भी की गई है शिकायतकर्ता ने बताया कि उस समय तत्काल पीएम आवास से संबंधित अधिकारी को बुलाकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे और प्रत्येक ग्रामों में सूची लगाने के निर्देश दिए थे जिसका पालन अभी तक नहीं हो पाया है यह हाल है मंडला जिले के यहां पर कलेक्टर के आदेश पर भी गंभीरता पूर्वक काम नहीं किया जा रहा है और कलेक्टर भी ऐसे लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए हुए हैं जिससे लोगों में आक्रोश पंक रहा है कलेक्टर से मांग की गई है कि इस पूरे मामले की सही जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें हटाया जाए।