17 अक्टूबर को कुंभ स्थल में होगा संत समागम… कलेक्टर एवं एसपी ने नर्मदाजी और हनुमानजी की पूजा कर कार्यक्रम का सांकेतिक शुभारंभ किया..

17

दैनिक रेवांचल टाइम्स/मंडला जिला प्रशासन के तत्वाधान में मंडला के कुम्भ स्थल में धर्म और आस्था के संगम का शरद पूर्णिमा और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 17 अक्टूबर को संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका 5 अक्टूबर शनिवार को सांकेतिक शुभारंभ किया गया। जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी रजत सकलेचा सहित जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नर्मदाजी और कुंभ स्थल में स्थित हनुमान मंदिर में पूजन कर कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र समर्पित किया। साथ ही कलेक्टर ने आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, पत्रकारगण, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों तथा आम नागरिकों से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, मंडला एसडीएम सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, उपसंचालक कृषि मधु अली, नगरपालिका सीएमओ गजानंद नाफड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.