शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में दिनांक 21/7/2024 एवं 22/7/2024 को गुरु पूर्णिमा उत्सव समारोह का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन में किया गया। प्रथम दिवस दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, किरण श्रीवास द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी, गुरु वंदना पश्चात आमंत्रित गुरूजनों एवं गणमान्य नागरिकों का श्रीफल व रूमाल देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपने स्वागत भाषण में संस्थान का परिचय व विज़न से अवगत करवाया गया।श्री आर.पी.शुक्ला द्वारा गुरू की महत्ता पर कविता का पाठन किया गया, श्री भगवानदास झारिया द्वारा गुरू-शिष्य संबंध,श्री एस आर शुक्ला द्वारा सनातन धर्म में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला गया, एवं इन्दौर में आयोजित गुरू पूर्णिमा उत्सव समारोह का सीधा प्रसारण सभी को दिखाया गया। द्वितीय दिवस 22 जुलाई को प्रभारी प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में योग एवं ध्यान के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विषय पर जानकारी प्रदान की, श्री राजकुमार सिगौर द्वारा आधुनिक शिक्षा प्रणाली में नवाचार की भूमिका और आवश्यकता पर प्रकाश डाला, डॉ गरिमा छाबड़ा ने महिला स्वास्थ्य, डॉ शोभना पटैल ने गुरू की महत्ता, श्री विजित मेश्राम द्वारा जीवनशैली के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी,इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार सिगौर द्वारा किया गया, कार्यक्रम में डॉ प्रशांत यादव, डॉ घनश्याम झारिया, श्री संदीप चौरसिया, श्री संतोष नंदा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे