आठ किलो गांजा के साथ दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा
सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 के इनाम की घोषणा
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के नैनपुर नगर में नशे का कारोबार दिन पर दिन फलता फूलता जा रहा है। नगर के बेरोजगार युवा नशे की गिरफ्त में अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। इसी कड़ी में 12 तारीख दिन शनिवार दशहरा समय लगभग 6:00 बजे मुख्य मार्ग नैनपुर में पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला अमित वर्मा व एसडीओपी नैनपुर नेहा पच्चिसीया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर कस्बा नैनपुर सिवनी रोड पर जनता बुट हाउस के पास अवैध रूप से विक्री करने हेतु 8 किलो गांजा मोटरसाइकिल पर परिवहन कर रहे थे पुलिस ने मुस्तैदी से घेराबंदी कर उन्हें अपने गिरफ्त में लिया। आरोपी श्याम किशोर उर्फ नन्ना साहू, हरिलाल साहू पिता रमेश प्रसाद साहू निवासी ग्राम सारसडोली मेंहदवानी थाना मेंहदवानी जिला डिडौरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया। जांच में आये तथ्यों के आधार पर विवेचना जारी है। नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि के. के. विश्वकर्मा, उनि रमेश इंगले, उनि निधि नेमा, सउनि राजेश सेवईवार, प्र आर प्रशांत चौधरी, प्र आर शेख समद, प्र आर श्रीराम उइके, आर ओमप्रकाश, रामलाल मौये, अक्षय भलावी, दुर्गेश लिल्हारे, कंकुल नगपुरे, नवीन मारुवंश, विनोद, सजल, सुरेश, पेयन्त राने, संजू की अहम भूमिका रहीं। सराहनीय कार्य करने बाली टीम को पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा नगद ईनाम 10,000 रुपये देने की घोषणा की गई।