बिजली कटौती से ग्रामीण एवं नैनपुर वासी परेशान
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर से लगे ग्रामीण क्षेत्र व नैनपुर नगरी क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर जनता का हाल बेहाल है कभी घोषित कटौती कभी अघोषित कटौती आमजन को परेशानी का सबक बना हुआ है हिंदू का बड़ा पर्व नवरात्रि में भी आगोशित बिजली का बंद होने से नगर वासियों में गुस्सा भरा हुआ है। यही आलम दिन शनिवार का भी था सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक लाइट का बंद होने से जनजीवन प्रभावित हुआ लोगों के दैनिक कार्यों में परेशानियां बनी रही विद्युत विभाग के मनचाहे रवैया के चलते बिजली की कटौती से आमजन को परेशानी झेलनी पढ़ रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से विद्युत विभाग अपनी कमियों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। व्हाट्सएप में ग्रुप बनाकर जिसके माध्यम से बिजली आने और जाने की सूचना देकर अपना पल्ला झाड़ आम जन को संतुष्ट करने का प्रयास में जुटा हुआ है। उपभोक्ताओं के बिजली बिल में जरा भी विलंब होने से विद्युत विभाग के द्वारा निरंतर काल कर मोबाइल से वसूली की जा रही है लेट लतीफी होने से विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को विद्युत ना मिलना अधिकारों का हनन है। इसके पूर्व में भी जनप्रतिनिधि के द्वारा विद्युत विभाग पर गुणवत्ता हीन सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाया जा चुका है। बारिश काल में भी मेंटेनेंस के नाम पर पर्याप्त बिजली कटौती की जा चुकी है। इसके बाद भी कटौती जारी है। विद्युत विभाग को इस और अपना ध्यान केंद्रित कर उपभोक्ताओं की परेशानियों का समाधान करना होगा।