दिव्यांगों को मिला लाभः निशुल्क दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण चिन्हाकन शिविर हुई संपन्न
37 दिव्यांगजन को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग हेतु चुना गया एवं 24 दिव्यांगजनो को नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला मंडला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशों परिपालन में उपसंचालक सामाजिक न्याय मंडला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नैनपुर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद नैनपुर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत निवारी परिसर सामुदायिक भवन में दिव्यांग़जन हेतु कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया जनपद पंचायत नैनपुर अध्यक्ष ओमवती उईके एवं नगर पालिका नैनपुर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी के आतिथ्य में शिविर संपन्न हुआ।जिसमें हितग्राहियों तथा उनके सहयोगियों हेतु भोजन आदि की व्यवस्था की गई शिविर में जनपद पंचायत नैनपुर एवं नगरपालिका परिषद नैनपुर के दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में 241 दिव्यांगजन सम्मिलित हुए। एलिम्को जबलपुर टीम से डॉ. स्वाति गोयल डॉ. भानुप्रताप, डॉ.नीरज मौर्या द्वारा कुल 37 दिव्यांगजन को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग हेतु चिन्हांकन किया गया एवम जिला मेडिकल बोर्ड मंडला द्वारा 24 दिव्यांगजनों का नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र व नवीनीकरण कर जारी किया गया। शिविर में जनपद पंचायत नैनपुर एवं नगरपालिका परिषद नैनपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे