कब नजर आएगा करवा चौथ का चांद? जानें आज का चंद्रोदय समय और पूजा मुहूर्त
आज देश के कई राज्यों में करवा चौथ व्रत की धूम है. कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को रखे जाने वाले यह व्रत अनादि काल से रखा जाता है. देवता जब असुरों से युद्ध में हारने लगे तब उनकी देव पत्नियों ने निर्जला व्रत रखकर उनकी विजय की प्रार्थना की थी. इसके बाद देवताओं की विजय हुई और देव पत्नियों ने जब व्रत का पारण किया, तभी चंद्रमा निकला था. इसलिए करवा चौथ व्रत चंद्रमा को देखकर खोलने का नियम है. आज 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. फिर शाम को भगवान गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की पूजा करेंगी और व्रत खोलेंगी. जानिए आज करवा चौथ की पूजा करने का मुहूर्त और चंद्रोदय समय क्या है.