नैनपुर और निवारी की अवैध कॉलोनियाँ जलमग्न रहवासियों के लोगो के घर में घुसा पानी

पहली बारिश में बाढ़ ने खोली प्रशासन की लापरवाही उजागर बिना शासन के सहमति के बन रही अवैध कालोनी

46

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में अबैध कालोनियाँ की बाढ़ सी आ चुकी है जिस तरह से बारिश के मौसम में बाढ़ आ गई है और जगह जगह पानी भरा देखा जा सकता है क्योंकि जिन जगहों से पानी निकला है आज उस जगहों पर घर बन गए अतिक्रमण कर लिए गए है अब पानी जाए तो कहा और नियम विरुद्ध बनी कालोनी जिसका को स्तर नही कालोनाइजर केवल अपनी जेब भरने लोगों को प्रलोभन देकर खेतो में प्लाटिंग कर उसे कॉलोनी के नाम दे दिया है अब वह जल मग्न हो रही हैं, नैनपुर नगर में बीते 10 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन और आवा कमान बजट सा हो गया था मगर स्थानीय प्रशासन की सूझबूझ से सर आवागमन को व्यवस्थित किया गया वहीं इस बरसात के कारण नदी के पास बनी अवैध कॉलोनी पर रहवासी भी परेशान होते नजर आए वहीं इन अवैध कॉलोनी में पानी घुसने के कारण प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी और लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नैनपुर की ग्रीन सिटी कॉलोनी और वार्ड-15 के कई अवैध कॉलोनी क्षेत्र आधा फीट से लेकर फीटों तक पानी में डूब गए हैं। खुद मौके पर जाकर अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस अनुभाग अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया ।

नैनपुर में पहली बारिश बनी मुसीबत अवैध कालोनी डूबी

नैनपुर विकास खंड में अवैध कालोनियों की भरमार है। और अधिकतर अवैध कालोनी नदी के तट पर बसी है। जिसके कारण अवैध कॉलोनी में रहने वाले को बारिश के दिनों में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं प्रमुख मार्ग, मंडला से सिवनी और बालाघाट को जोड़ने वाले मार्ग, बाढ़ के कारण कुछ देर बंद हो चुके थे ।जिससे आवागमन अटक गया है ।ग्राम निवारी के आसपास के क्षेत्रों में समान परिस्थितियाँ बन रही हैं—बिना स्वीकृति वाले कॉलोनी क्षेत्रों में जलभराव सर्वाधिक चिंताजनक है। स्थानीय अटकलों के अनुसार निम्न-आय वाले परिवारों की बनी अवैध कॉलोनियाँ सबसे अधिक प्रभावित होंगी।

प्रशासन के प्रमुख चुनौतियाँ है। अवैध कॉलोनी निर्माण

नैनपुर और निवारी के कई इलाकों में बिना सरकारी प्राधिकरण के घरों का निर्माण किया गया। ये कॉलोनियाँ ठोस नाली एवं ढांचागत सुविधाओं से दूर हैं, जिससे बारिश के पानी का निकलना मुश्किल हो जाता है। अवैध कॉलोनि क्षेत्रों में जब बारिश होती है, तो जलप्रवाह रुक जाता है और पानी जमा हो जाता है। सामान्यतः मालिकाना हक न होने और कमजोर ढांचागत स्थिति के कारण कमज़ोर आर्थिक वर्ग सबसे अधिक प्रभावित होता है। और प्रशासन से मदद की गुहार लगता है।

ब्लॉक कालोनी के पास बनी अवैध कालोनी मे भी पानी जल भराव

नैनपुर और निवारी की अवैध कॉलोनियों में बारिश के पानी से जलभराव की बढ़ती समस्या सिर्फ इसी मानसून का मुद्दा नहीं यह वहाँ की विस्तारित संरचनात्मक, नियोजनात्मक और प्रशासनिक कमियों की देन है। जब तक स्थानीय प्रशासन इन कॉलोनियों के लिए सड़कों, नालियों और नियमित निगरानी का इंतज़ाम नहीं करता, तब तक यहां की स्थिति हर भारी बारिश के दौरान गंभीर बनी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.