अचानक जाग उठी पुलिस शराब कारोबारियों में मची अफरा तफरी

63

रेवांचल टाईम्स – मंडला नगर के बीचो बीच स्थित बस स्टैंड शाम होते ही मयखाना में तब्दील हो जाता है अंडे की दुकान हो या फिर पान की दुकान सब का स्वरूप बदल जाता है! वजय यह की नगर और उपनगर में शराब बंद है पर पीना बंद नही है शराब बंद होने के बाद भी लोग होटल ढाबा अंडे की दुकान में आसानी पीते लोग देखे जा सकते है क्योंकि जिले की आबकारी विभाग कोमे में जा चुकी है और पुलिस विभाग के द्वारा ही अबेध शराब की पकड़ा पकड़ी की जाती है
इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस और अन्य पुलिस बल ने अचानक से बस स्टैंड में पहुँच कर विशेष चेकिंग शुरू कर दी और आबकारी अधिनियम के तहत 4 पर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, 12 दुकानदारों/हाथठेले वालों पर 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई*

एसडीओपी मंडला के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शफीक़ खान एवं थाना यातायात प्रभारी ललित धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र एवं उदयचौक चौक क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड में चैकिंग के दौरान रेड कार्यवाही भी की गई जिसमें 4 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। वहीं नागरिकों की सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस मंडला द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत अव्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने, यातायात में बाधा उत्पन्न करने एवं सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने जैसे कृत्यों में संलिप्त 12 दुकानदारों/हाथठेले वालों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली, थाना यातायात, पुलिस लाईन का बल शामिल रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.