स्वच्छ भारत मिशन में खेली जा रही सरकारी धन की होली कागजों तक ही सिमिट कर रह गई योजना
कागज में शौच मुक्त हुआ मंडला जिला, हकीकत के धरातल में परिणाम शून्य
रेवांचल टाईम्स – मंडला प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत का सपना मध्यप्रदेश के मंडला जिले में साकार नहीं हो पा रहा है इस जिले में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है गंदगी को दूर करने के लिए परिणामकारी.कार्य. ना पहले किए गए और ना अब किया जा रहे हैं फर्जी तरीके से संपूर्ण मंडला जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है जबकि हकीकत सभी को पता है आज भी खुले में शौच से मुक्ति नहीं मिल पाई है खुलेआम शौच किया जा रहा है खासकर जिला मुख्यालय मंडला में ही नर्मदा किनारे खुले में शौच करने वाले देखे जा सकते हैं जब ऐसी स्थिति जिला मुख्यालय मंडला में ही है तो फिर संपूर्ण मंडला जिले में कैसी स्थिति होगी अनुमान लगाया जा सकता है स्वच्छ भारत मिशन मध्य प्रदेश के मंडला जिले में असफल हो गया है बल्कि धांधली मनमानी और लापरवाही की भेंट चढ़ गया है शौचालयों के निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई है पुराने शौचायलयों की मरम्मत व नए शौचायलयों का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है खासकर ग्रामीण क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई का काम पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है जहां देखो वहां इस जिले में गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है गंदगी का अंबार संपूर्ण मंडला जिले में लगा हुआ है स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आवंटित धन की सिर्फ होली खेली जा रही है कागज में काम ज्यादा किया जा रहे हैं स्वच्छता दूत कोई काम नहीं कर रहे हैं साथ में स्वच्छ भारत मिशन के सभी अधिकारी कर्मचारी भी स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कोई खास काम नहीं कर रहे हैं पूरा अमला शांत बैठा हुआ है जन अपेक्षा है स्वच्छ भारत मिशन के सभी कामों की जांच पड़ताल शुरुआत से लेकर अभी तक की की जावे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्वच्छ भारत मिशन का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सही तरीके से कराया जावे।