पर्यावरण और धरती को बचाने हरियाली से जोड़ा रिश्ता, पौधारोपण कर दे रहे संदेश

20

 

डॉ अमित सुलखिया ने अपनी स्वर्गीय माताजी के जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया बीजा डांडी में इस साल भी लगवाए 10 पौधे

रेवांचल टाइम्स बीजाडांडी मंडला पर्यावरण एवं धरती को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना आवश्यक है आज के समय में जो पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है उसका एक ही कारण है कि मानव ने अपने स्वार्थ के लिए पेड़ पौधे एवं वन्य प्राणियों को नष्ट कर रहा है आज जो गर्मी लग रही है इसका कारण है पेड़ पौधों का न होना प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ों की आवश्यकता होती है मानव जीवन में आए हैं तो कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाए जिससे पर्यावरण में जो गर्मी उत्पन्न होती है पेड़ पौधे लगाने से मौसम ठंडा होता है कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा पर्यावरण से कम होती है ग्रामीणों ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने पानी को नदी तालाब में देखा, पानी को कुआं तालाब एवं बावडी में देखा आज हमारे बच्चे पानी को बोतलों में देख रहे हैं क्या आने वाले पीढ़ी को हम पानी कैसे दे पाएंगे क्या यह हमने कभी सोचा है आगे वाली पीढ़ी को हम खुशहाल जिंदगी देना चाहते हैं तो हमको पर्यावरण की रक्षा करना पड़ेगी पेड़ लगाएंगे तभी पर्यावरण में बदलाव आएगा

पौधारोपण कर धरती को बचाने के लिए संकल्प लिया.
डॉक्टर अमित सुलखिया ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया. यह लोगों को सोचने पर विवश कर दिया कि आने वाले दिनों में अगर हम अभी नहीं जगे तो धरती पर मानव जीवन खतरे में पड़ जाएगा. जिसके लिए हम सभी को अभी से ही जागने की जरूरत है. हम कितने भी पौधा लगा ले जब तक सभी के दिल में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति भाव नहीं जगेगा तब तक हम उसकी रक्षा नहीं कर सकते हैं. वर्तमान समय में मौसम में लगातार परिवर्तन होने से जनजीवन एवं फसल चक्र भी प्रभावित हो रहा है समय पर खेती का नहीं होना एवं बेमौसम प्राकृतिक प्रकोप का होना ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव है. इन सभी से बचने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है.
संभाग अध्यक्ष विजय यादव ने कहा अपने माँ के नाम पर दो पौधा जरूर लगाना चाहिए. इस मौके पर मयंक नामदेव , भागवत मरकाम , पूर्व सरपंच अलका कुम्हारे, फ़िरदौस ख़ान , विशाल वरकड़े, दीपिका यादव, काजल बैरागी, दीपिका बर्मन,रूपम, आश्वर्य मेडिकल बीजाडांडी के स्टाफ़ सहित अन्य लोगों ने भी पौधरोपण करने का संकल्प लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.