अधूरी तबादला नीति से बिगड़ी व्यवस्था: स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अफसर अब भी पुराने पदों पर
रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों का स्थानांतरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है आज भी इस जिले में ऐसे कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद हैं जिनका कई वर्षों से स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है ऐसे कई विभाग हैं जहां पर बाबू से लेकर उच्च अधिकारी तक स्थानांतरित नहीं हो पा रहे हैं कई कर्मचारी व अधिकारी इस जिले में अंगद की तरह पैर जमा कर जमे हुए हैं यह बात अलग है लेकिन एक बात और सामने आई है कि शिक्षा विभाग में विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार वरिष्ठ शिक्षकों की उपेक्षा करके दिया गया है जिन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया गया है वह कनिष्ठ बताया जा रहे हैं जबकि विभाग में वरिष्ठ मौजूद हैं इसके बावजूद कनिष्ठों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिए जाने की जानकारी मिल रही है इस तरह की गड़बड़ी सिर्फ मंडला जिले में हो रही है सही तरीके से स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है।वैसे ही अनेक ग्राम पंचायत सचिव, एएनएम, पटवारी, रोजगार सहायक, शिक्षक, क्लर्क व अन्य ऐसे कर्मचारी अधिकारी हैं जिन्हें स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश है जन अपेक्षा है तत्काल मंडला जिले में स्थानांतरण सही तरीके से किया जाए और जो नियम विरुद्ध स्थानांतरण हुए हैं उसे तत्काल निरस्त करते हुए सही तरीके से स्थानांतरण किया जावे। जिससे शिक्षक विहीन स्कूल न रह सके और छात्र छात्राओं की समय से पढ़ाई हो सकें।