अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर मंडला पुलिस की आमजन से अपील
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- मंडला ने नशे के खिलाफ लडाई में पुलिस एवं प्रशासन के साथ साथ आमजन भी हो शामिल
मंडला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा हेल्पलाईन, नशे की किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा रहीं
मंडला पुलिस की नागरिकों से आह्वान किया है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने आस-पास यदि किसी भी प्रकार की नशे से जुड़ी गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपका एक कदम मंडला को नशा मुक्त बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला
आज अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मंडला शिवकुमार वर्मा द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहें और अपने परिवार एवं समाज को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि मंडला पुलिस नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु संकल्पित है और लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होने कहॉ नशा न केवल व्यक्ति विशेष के जीवन को प्रभावित करती है, बल्कि समाज की जड़ों को भी खोखला करती है। विभिन्न प्रकार के नशे जैसे शराब, तंबाकू, गांजा, हेरोइन इत्यादि के सेवन से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाता है। नशा करने वाले व्यक्तियों में शारीरिक रोग, मानसिक अस्थिरता, निर्णय क्षमता में कमी और आर्थिक संकट जैसे दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं। वहीं सामाजिक स्तर पर यह पारिवारिक कलह, सामाजिक बहिष्कार, अपराध की प्रवृत्ति और युवाओं के नैतिक पतन को जन्म देता है।
आज अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंडला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता हेतु जागरूकता रैली, जन संवाद, पोस्टर प्रदर्शन, एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उल्लेखनीय है कि अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध हेल्पलाइन नंबर 7587644166 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी नागरिक नशीले पदार्थों की बिक्री, सेवन या इससे जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना गुप्त रूप से दे सकता है। पुलिस द्वारा ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।