तेज़ रफ्तार कार ने पांच मवेशियों को रौंदा, वाहन पलटा; आरोपी मौके से फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

507

जबलपुर। जिले के बिलहरी इलाके में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में पांच मवेशियों की मौत हो गई। मंडला से जबलपुर की ओर तेज़ रफ्तार में आ रही कार सड़क पर बैठे मवेशियों से टकरा गई, जिससे टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार पलट गई। हादसे के बाद कार सवार मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार जब्त कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार अत्यधिक तेज़ थी और चालक ने अंधेरे में सड़क पर बैठे मवेशियों को नहीं देखा। टक्कर के बाद मौके पर ही पांच गौवंश की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृत मवेशियों को सड़क से हटाया गया। नगर निगम को भी सूचना दी गई, ताकि शवों को उचित तरीके से हटाया जा सके।

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक और उसमें सवार अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.